गंगापुर सिटी। न्यू ट्रक यूनियन अलीगंज रोड स्थित श्री शीतला माता के प्राचीन मंदिर पर एक दिवसीय मेला 1 अप्रैल 2024 सोमवार को लगेगा। शीतला अष्टमी पर्व पर शहर एवं गांव की हजारों महिलाएं माताजी के वासोडया का भोग लगाएगी। श्री शीतला माता मंदिर समिति के अध्यक्ष हर गोविंद कटारिया ने बताया कि माता जी का मेला नगर परिषद के संपूर्ण सहयोग से लगता आया है। 1 अप्रैल सोमवार को श्री सुरेश चंद्र भगत के नेतृत्व में कोली पाडे से तथा श्री शंकर भगत के नेतृत्व में मिर्जापुर से दो ध्वज विशाल पदयात्रा के रूप में आएंगे। दोनों ध्वजों का पूजन एवं माता जी की चुनरी रस्म अदा कर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारी करेंगे मेले में छाया पानी रोशनी की व्यवस्था करने हेतु नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल व आयुक्त नगर परिषद को शीतला मंदिर समिति ने जरिए पत्र से अवगत करा दिया है। श्री शीतला मंदिर समिति ने निर्णय लिया है। मेले में बरसों से मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं शीतल सेना जो कार्य कर्ताओं ने रात दिन मेहनत कर मेले को सफलता के सोपान बडाया है और इस वर्ष मेले में जो काम करेगा। उन सभी को प्रशंसा पत्र एवं सफा पहनाकर समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष शीतला मंदिर समिति का सर्व समाज को शामिल करते हुए ट्रस्ट बनाने हेतु कार्यवाही की जाएगी। मंदिर समिति के कोषा अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल व्यवस्थापक गनी शर्मा ने बताया मंदिर में मेले में जो भी दान आएगा हाथों-हाथ मेले के बाद मंदिर निर्माण में लगाया जावेगा।
मेला संयोजक अरविंद डिसिल्वा

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।