कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ मठ मंगलेश्वर महादेव मंदिर पर आज महाशिवरात्रि पर मेला लगा। नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र अहारी ने मठ मंगलेश्वर में किया दर्शन।आज सुबह से ही मठ मंगलेश्वर तीर्थ पर दर्शन करने वाले लोगों की भीड़ लगी रही लोगों ने पूजा अर्चना कर दर्शन किए और मेले का आनंद लिया बड़ी संख्या में लोगों ने दर्शन करने के लिए मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात और आसपास क्षेत्र के कई लोग दर्शन करने मंगलेश्वर पहुंचे मंगलेश्वर मंदिर पर डांगर परिवार की ओर से देसी घी का हलवा बनाकर प्रसादी वितरण की जा रही है कालू सिंह डांगर ने बताया कि हर महाशिवरात्रि पर प्रसादी वितरण की जाती है मेले में कई तरह की दुकान ने लगी जहां पर लोगों ने खरीदारी करने मैं भीड़ लगी रही मठ मंगलेश्वर तीर्थ के महंत दीवाकर भारती ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंगलेश्वर में मेला लगा सुबह से ही लोगों का दर्शन करने के लिए ताता लगा हुआ है रात्रि में भी भजन कीर्तन होंगे और महा आरती उतारी जाएगी मेले में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया