पीडित महिला ने अपने पति व ई-मित्र संचालक सहित आठ जनों के खिलाफ कराया मामला दर्ज
नदबई क्षेत्र के गांव उसेर निवासी विजला जाटव ने जीवित होने के बावजूद फर्जी तरीके से मृत्यू प्रमाण पत्र बनाने व सर्विस बुक सहित अन्य दस्तावेज में अपनी प्रेमिका को पत्नी अंकित करने का आरोप लगाते हुए अपने पति व ई-मित्र संचालक सहित आठ जनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। पीडित महिला का आरोप है कि, उसेर निवासी जगदीश जाटव पुत्र करन सिंह जाटव से शादी होने के बाद पुत्री होने पर पीडित महिला का पति नाराज रहने लगा। इसी दौरान बजरंग कौलोनी भरतपुर निवासी राजरानी पुत्री प्रेमचंद ने, पीडित महिला के पति जगदीश जाटव को प्रेमजाल में फंसा लिया।
इतना ही नही, पीडित महिला के पति ने फर्जी तरीके से पत्नी बिजला जाटव का मृत्यू प्रमाण पत्र बनवाते हुए अन्य दस्तावेज सहित अपनी बीएसएफ की सर्विस बुक में राजरानी को पत्नी अंकित करा लिया। पीडित महिला ने अपने पिता का नाम रामपाल होने व फर्जी मृत्यू प्रमाण पत्र में काशीनाथ अंकित होने के बारे में बताया। फर्जी मृत्यू प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगाते हुए पीडित महिला ने अपने पति जगदीश जाटव सहित दूसरी महिला बजरंग कॉलोनी भरतपुर निवासी राजरानी, प्रेमचंद जाटव, द्रोपा जाटव, राकेश जाटव, लकी जाटव, हेमन्त कुमार व ई-मित्र संचालक मोहित कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया।