आंधी में धराशाई पेड़ राहगीरों के लिए बना मुसीबत
6 महीने भर पहले शिवराजपुर नारी बारी मार्ग पर जमींदोज हुआ था पेड़
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवराजपुर – नारीबारी मार्ग पर लगभग 6 महीने भर पहले विकासखंड मुख्यालय के पास गिरे पेड़ को आज तक नहीं हटाया जा सका । यह पेड़ लगभग आधी रोड में अभी भी गिरा पड़ा हुआ है जिससे कई राहगीर घायल हो चुके हैं।
बता दें कि 1 मई को क्षेत्र में भारी चक्रवात आया था जिसके साथ ही ब्लॉक मुख्यालय के मेन गेट के पास शिवराजपुर नारीबारी मार्ग पर एक विशालकाय पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गया था। उस समय पेड़ को काटकर रास्ता तो खोल दिया गया था, लेकिन वह पेड़ आज भी आधी सड़क पर जस का तस पोल बनकर गिरा पड़ा है जिससे राहगीरों को परेशानी होती है। सूरज ढलते ही मोटरसाइकिल व चार पहिया से आने वाले लोग अचानक उस अधकटे पेड़ से से लड़कर घायल हो जाते हैं। लगभग 100 मीटर पर विकासखंड मुख्यालय , 300 मीटर पर थाना, एक किलोमीटर पर वन विभाग का ऑफिस है। लेकिन कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति इस पेड़ को हटाने की जहमत नहीं उठा रहा है जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। हाला कि इसके पूर्व में लगातार इस समस्या को देखते हुए दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से उजागर किया गया लेकिन आज भी यह सूखा ठूंठ अंगद की तरह पैर जमाए खड़ा है।