निर्वाचन अभिकर्ता एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल ने लगाया आरोप
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 5 दिसम्बर। भाजपा प्रत्याशी मानसिंह गुर्जर का बूथ संख्या 91 है जो की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अहमदपुर ब्लॉक बी है जिसमें मानसिंह गुर्जर को 506 वोट जबकि रामकेश मीणा को 16 वोट मिले हैं। इस मामले में निर्वाचन अभिकर्ता एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि एक समाचार पत्र ने अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए झूठी खबर छापी है इन्हें पता ही नहीं है कि अहमदपुर का बूथ नंबर कितना है इन्होंने बूथ नंबर 74 लिखा है जो कि गांव जीवली का है अहमदपुर का बूथ नंबर 91 है जहां से मानसिंह गुर्जर को 506 वोट एवं रामकेश मीणा को 16 वोट मिले हैं समाचार पत्र द्वारा भाजपा प्रत्याशी मानसिंह गुर्जर की छवि को खराब की है। मैं पूरी भारतीय जनता पार्टी की टीम के साथ इस खबर का खंडन करता हूं।
गंगापुर सिटी की जनता द्वारा मानसिंह गुर्जर को मत एवं समर्थन दिया उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद आभार।
जनता ने जो जनादेश दिया वो सर्वोपरी है मानसिंह गुर्जर जनसेवा करते रहेंगे।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के गंगापुर आने पर जल्द ही कार्यकर्ताओ की बैठक की जाएगी