परिवार गया गुजरात, पीछे से सूने मकान में घुसे चोर


सोने चांदी के जेवरात व कपड़े किए पार

सूरौठ। कस्बे में कोली पाड़े के पास बंडा पट्टी में स्थित सूने घर से चोर सोने चांदी के जेवरातों एवं कपड़ों से भरे सूटकेस को चुरा ले गए। मकान मालिक रामनिवास शर्मा अपने घर का ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ मेहनत मजदूरी करने एक माह पहले गुजरात के बड़ौदा शहर गया हुआ था। पीछे से चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। मकान मालिक रामनिवास शर्मा का बेटा सोनू शर्मा गुजरात से सूरौठ आया तो सूने मकान में हुई चोरी की वारदात का पता लगा। सूचना मिलने पर सूरौठ पुलिस चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा चोरी के मामले की पड़ताल की। इस संबंध में पीड़ित परिवार की ओर से सूरौठ थाना प्रभारी को चोरी के संबंध में रिपोर्ट दी है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
कस्बा सूरौठ निवासी रामनिवास शर्मा ने बताया कि बंडा पट्टी में स्थित अपने मकान का ताला लगा कर वह अपने पूरे परिवार के साथ एक माह पहले मेहनत मजदूरी करने गुजरात के बड़ौदा शहर गया हुआ था। पीछे से चोर उसके घर में घुस गए तथा चोरों ने कमरे व गोदरेज की अलमारी के ताले को तोड दिया। चोर अलमारी में रखें एक जोड़ी सोने के कुंडल, चार सोने के कांटे, चांदी की कोंदनी, तोड़िया, चंदा सूरज, चुटकी सटका, चांदी के छः सिक्के, तांबे के 10 सिक्के,₹5 के कलदार एवं कपड़ों से भरे सूटकेस को चुरा ले गए। 5 फरवरी को रामनिवास शर्मा का बेटा सोनू शर्मा जब अपनी बहन को परीक्षा का फार्म भरवाने बड़ौदा से सूरौठ आया तो पाया कि कमरे का दरवाजा व अलमारी खुली हुई थी तथा कमरे में सामान बिखरा हुआ पडा था। सोनू ने इस बारे में फोन पर अपने पिता रामनिवास को अवगत कराया तो रामनिवास शर्मा 6 फरवरी को बड़ौदा से सूरौठ पहुंचा तथा पुलिस को चोरी की वारदात के बारे में अवगत कराया। रामनिवास शर्मा ने बताया कि चोर कमरे के ताले को भी अपने साथ ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :  शाहजहांनपुरा बालाजी मंदिर पर पौष बड़ा का आयोजन


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now