नामकरण संस्कार के कार्यक्रम में खाया था खाना
देर रात करवाया गया सभी को आरबीएम में भर्ती
भरतपुर-के उद्योग नगर थाना इलाके के रहने वाले 5 लोगों की फ़ूड पॉइजनिंग की वजह से तबियत बिगड़ गई। पांचों लोगों को गंभीर हालत में आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पांचों लोग एक ही परिवार के हैं। सभी लोग बच्चे के नामकरण संस्कार में शामिल होने के लिए मथुरा गए थे। वहां अचानक सभी लोगों की तबियत ख़राब हुई तो वह भरतपुर के आरबीएम अस्पताल पहुंचे।
हाऊसिंग बोर्ड के रहने वाली कमलेश का परिवार अपनी भतीजी के नामकरण के लिए मथुरा गए हुए थे। कल देर शाम सभी लोगों ने खाना खाया। जिसके बाद सभी लोगों की तबियत ख़राब होने लगी। कार्यक्रम में काफी लोग शामिल हुए सभी की तबियत ख़राब हुई तो सभी को मथुरा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन जब कमलेश के परिवार को कोई फायदा नहीं मिला तो, वह भरतपुर के आरबीएम अस्पताल पहुंचे। देर रात ही कमलेश के परिवार के 5 लोगो को आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भर्ती हुए लोगों ने बताया की उनकी तबियत फ़ूड पोइजिंग की वजह से हुई है, कुछ लोग अभी मथुरा में भी भर्ती हैं।