पीडित का आरोप- ढाई लाख की नगदी सहित करीब दस लाख के सोने-चांदी के आभूषण हुए चोरी
एफएसएल व डॉंग स्क्वायड़ टीम ने की जांच पडताल, अज्ञात बदमाशों का पुलिस को नही लगा सुराग
नदबई।नदबई कस्बे में देर रात अज्ञात बदमाश एक मकान से ढाई की नगदी सहित करीब दस लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व अन्य घरेलू सामान चोरी कर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच पडताल की। एफएसएल व डॉंग स्क्वायड़ टीम की सहायता से साक्ष्य एकत्रित करते हुए अज्ञात बदमाशों को पकडने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस को सफलता मिलती नजर नही आ रही। विभागीय सूत्रों की मानें तो कस्बे में हंसू पोखर के समीप कॉलोनी निवासी पीडित नाहर सिंह, बुधवार देर शाम अपने पोते दिनेश की बारात लेकर गया। इसी दौरान अज्ञात बदमाश, खिड़की तोडते हुए कमरे में घुस गया। बाद में अलमारी में रखे करीब ढाई लाख की नगदी सहित दस लाख के जेबरात व अन्य घरेलू सामान चोरी कर मौके से फरार हो गया। देर रात बारात से लौटने पर परिजनों को घर का सामान बिखरा होने व अलमारी में रखी करीब ढाई लाख की नगदी सहित सोने-चांदी के जेबरात को गायब देख, परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पडताल की। वही, जिला एफएसएल व डॉंग स्क्वायड़ टीम की सहायता से साक्ष्य एकत्रित करते हुए अज्ञात बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास भी किया। लेकिन, पुलिस को सफलता नही मिली। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।