शाहपुरा में प्रसिद्ध कलाकार अधिष्ठा व अनुष्का भटनागर ने गाए भजन, झूम उठा शाहपुरा

Support us By Sharing

शाहपुरा में प्रसिद्ध कलाकार अधिष्ठा व अनुष्का भटनागर ने गाए भजन, झूम उठा शाहपुरा

बारिश के बाद भी श्याम भक्तों में दिखा गजब का जोश,
शाहपुरा में देर रात तक कॉलेज मैदान पर जमी रही एक शाम खाटू श्याम के नाम भजन संध्या,
श्याम बाबा के दरबार के दर्शनों को उमड़े शाहपुरावासी

शाहपुरा के पीएसबी काॅलेज परिसर में रविवार रात को खाटूश्याम की भजन संध्या का आयोजन यहां पहली बार हुआ। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायिका अनुष्का भटनागर और अधिष्ठा भटनागर ने एक से बढ़कर एक भजनों पर प्रस्तुति दी। खाटू श्याम का पंडाल जयश्री श्याम के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु भजनों की धुन पर जमकर झूमे। भजन संध्या में जिले सहित पूरे संभाग और आस पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से पंडाल दर्शकों से पूरा भर गया। शाहपुरा श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या आयोजित की गई। इस दौरान छप्पन भोग भी लगाया गया। शुरूआत में गुलाबपुरा की गायक अक्षी नागर व हुरड़ा के अखिलेश दाधीच ने शुरुआत में श्याम बाबा के भजनों से चार चांद लगा दिए। अखंड ज्योत प्रज्वलन की रस्म मंडल के पदाधिकारियों ने पूरी की। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल बंदोबश्त किया गया।
भजन संध्या की शुरूआत में प्रथम पूज्य गणपति-सालासर हनुमान-महादेव एवं खाटू नरेश प्रभु श्याम की पूजा-अर्चना, स्तुति महाआरती से सभी देवी-देवताओं का आव्हान कर भजनों एवं संगीत की स्वर लहरियां बिखेरी। भजन गायकों ने एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी।
आयोजन समिति से जुड़े सुरज जांगिड़ व शुभम लढ़ा ने बताया कि पहली बार शाहपुरा में हुए इस महाकीर्तन में श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया जिसे देखने के लिए देर रात तक शाहपुरावासियों का यहां हुजुम उमड़ पड़ा। बाबा का यह भव्य दरबार हिसार व बिजयनगर के कलाकारों द्वारा सजाया गया था। वहीं विशेष आकर्षण यहां अखंड ज्योत, छप्पन भोग की झांकी के साथ इत्र व पुष्प वर्षा रही। देर रात को यहां भव्य आतिशबाजी भी की गई।
गायिका अनुष्का भटनागर और अधिष्ठा भटनागर मंदसौर ने सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है, किस्मत वालों के घर में श्याम आता है आदी मधुर भजन की प्रस्तुति दी। भजन संध्या से पूर्व बाबा श्याम का आकर्षक श्रृंगार कर श्याम दरबार सजाया गया। बाबा के दर्शन के लिए लंबी कतार लगी रही। गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। हम हारे के सहारे श्याम बाबा की जयकार बोलो जी बोलो… कीर्तन की है। रात बाबा आज थारे आनो है भजन पर श्रद्धालु जमकर झूमे।
भजन गायिका अनुष्का व अधिष्ठा भटनागर ने खाटू श्याम बाबा, सालासर बालाजी, बाबा महाकाल, सांवरिया सेठ आदि कई भजनों पर प्रस्तुति दी। प्रसिद्ध गायक कलाकारों के भजन सुनने के लिए लोग देर रात तक जुटे रहे। राधे वल्लभ श्याम तास दया का हाथ है हर पल कन्हैया रहता उसके साथ है३, जैसे भजनों की गूंज से नगर में रात खाटू श्याम की भक्ति से सराबोर हो गई। एक ओर जहां भजनों पर खाटू श्याम के भक्त झूम रहे थे, वहीं दूसरी ओर पंडाल में बैठे हर श्रद्धालुओं पर बस श्याम की भक्ति का रंग चढ़ा था।
दुनिया में डंका बाजे श्याम का…, सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है, किस्मत वालों से मिलने श्याम आता है, नगर में जोगी आया है आदि भजनों के माध्यम से उपस्थित महिला व पुरुषों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कीर्तन की है रात भजन पर पूरा पांडाल झूम उठा। दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से.., हारे के सहारे आदि भजनों की भी प्रस्तुति दी गई। संकीर्तन रात करीब दो बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम चलता रहा। आयोजन के लिए सुसज्जित मंच तैयार किया गया। मंच पर एक ओर खाटू श्याम बाबा का दरबार सजाया गया, वहीं विभिन्न सुगंधित पुष्पों से बाबा का मनोहारी श्रृंगार किया गया। रात नो बजे बाबा की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। दरबार व अखंड ज्योत के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा। खाटू श्याम सेवकों द्वारा बाबा के दरबार में छप्पन भोग लगाया गया। रात 2 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम चलता रहा। देर रात महाआरती के बाद छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया। बाबा का श्रृंगार कर लगाया छप्पन भोग लगाया गया।
बारिश के बाद भी भक्तों का जोश रंग जमा गया
शाहपुरा में रविवार रात को तेज बारिश के बाद भी श्याम भक्तों में गजब का जोश देखा गया। पीएसबी कॉलेज मैदान में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित एक शाम खाटू श्याम के नाम भजन संध्या में तेज बारिश ने जब व्यवधान डाला तो एक बार तो यह लगा की भजन संध्या अब सफल नहीं हो पाएगी लेकिन श्याम भक्तों में ऐसा जोश देखा गया की बारिश रुकते ही सभी व्यवस्थाओं को सही करके भजन संध्या को विधिवत तरीके से रात 10 बजे शुरू कर दिया गया। पूरे मैदान में कीचड़ हो जाने से वहां वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में कुर्सियां मंगवाई गई। तब जाकर भक्तगण जम सके।
शीश की अगवानी
रविवार को ही श्याम मित्र मंडल के नेतृत्व में खाटू धाम नरेश का शीश शाहपुरा पहुंचा। श्रद्धालुओं ने अगवानी और स्वागत, सत्कार कर शीश की अस्थायी स्थापना के बाद पूजा-अर्चना व आरती की गयी। बाबा को चूरमा, खीर, छप्पन भोग, महाप्रसाद भोग लगा उनकी स्तुति आरती की गयी। इस अवसर पर अनेक श्याम भक्त उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *