मशहूर बाइक पेबम पन्ना सिंह व महिला राइडर को किया सम्मानित


बौंली, बामनवास। कोटा से जयपुर जाते समय टोंक पहुँचें मशहूर बाईक वलोगर पेबम पन्ना सिंह, मिसबाइकर के नाम से राजस्थान में अपनी एक अलग ही पहचान रखने वाली महिला राइडर अश्लेषा से बौली पूर्व कांग्रेस मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहिद लाहौरी ने मुलाक़ात कर माला पहनाकर सम्मान किया मौजूद रहें अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान, कुणाल रॉय, लक्ष्य धारीवाल, गगन खोखर, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद सिनैन, यश पौरानिक, आदि


यह भी पढ़ें :  गौवर्धन गौशाला तलवाडा में 2 दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव 9 नवम्बर शनिवार को गौ पूजन व गौपुष्टी हवन के साथ आरम्भ पूर्णाहुति रविवार को होगी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now