प्रदीप से बने परमेश्वर दास प्रसिद्ध संत राघवदास महाराज ने कराया संत संस्कार वैष्णव संप्रदाय की दीक्षा

Support us By Sharing

डीग | गोवर्धन विश्व प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम के तलहटी प्रसिद्ध कला धारी आश्रम स्थित बसंत पंचमी के पावन पर्व पर कलाधारी नामदेव आश्रम विष्णु स्वामी संप्रदाय निर्मोही अखाड़े के महंत श्री श्री 108 राघव दास जी महाराज ने मां सरस्वती के जन्मोत्सव पर ब्रज में तपोनिस्ट स्थल पर तपस्या कर रहे प्रदीप अग्रवाल उम्र लगभग 42 वर्ष को नाम देव गुरुद्वारा में आज समय 11:00 बजे समस्त संत आचार्य के समक्ष नामकरण संस्कार जनेऊ संस्कार मंत्र संस्कार नाम संस्कार के साथ प्रदीप अग्रवाल को परमेश्वर दास के नाम से जाना जाएगा संत महंत राघव दास जी ने इस मौके पर मां सरस्वती का बंधन करते हुए शिष्य परंपरा को आगे बढ़ाया और शिष्य परमेश्वर दास को निर्देश दिया कि संप्रदाय एवं संतों का नाम रोशन करें तन मन से धर्म एवं समाज की सेवा करें और समय-समय पर जब भी आवश्यकता हो नामदेव कलाधारी निर्मोही अखाड़ा में संपर्क करते रहे और धर्म का प्रचार करें इस मौके पर श्री गोवर्धन नाथ पीठ ठाकुर श्री हरि देव जी महाराज विष्णु स्वामी संप्रदाय के आचार्य प्रचारक धर्म प्रचारक डॉ केशव आचार्य गोस्वामी युवराज रामपुरोहित गांव मालसराय से मुकेश सिंह चौधरी रमन सैनी बाबा फक्कड़ दास त्यागी महाराज सेवक मुकेश जी सैकड़ो संत महंत अगस्त के समक्ष गुरु दीक्षा कार्यक्रम संपन्न हुआ|

 


Support us By Sharing