केशव स्कूल में 12वीं के भैया बहनों का विदाई समारोह


शाहपुरा| केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी आनंद सुथार ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 12वीं के भैया बहनों का विदाई समारोह रखा गया ।कार्यक्रम में अनेक भजन, सांस्कृतिक ,एकल नृत्य,युगल नृत्य कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें सुहाना प्रजापत व कुसुम भील का नृत्य देखकर विद्यार्थी लोटपोट हो गए । पूरे मारवाड़ी गीत में तालियां बजाते रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़ ने कहा कि 12वीं के छात्रों को अभी से जीवन पथ लक्ष्य बनाकर अपने उज्जवल करियर राष्ट्रभक्ति के साथ बनाएं। मुख्य अतिथि शिक्षाविद सेवानिवृत्त भगवान लड्ढा ने केशव विद्यालय से निकलकर राजकीय सेवा में लगे डॉक्टर ,इंजीनियर ,शिक्षक या अन्य सेवा में लगे भैया बहिनों को सम्मानित करने के लिए स्नेह मिलन कार्यक्रम रखने का सुझाव दिया। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय विमुक्त जनजाति महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश प्रजापत व बजरंग दल के पूर्व जिला सुरक्षा प्रमुख लादू लाल भील थे । छात्रों ने विद्यालय को पांच पंखे भेंट किए तथा विद्यालय स्टॉफ से सीमा चौहान ,रेखा व्यास, सत्यदेव धाकड़ , रेखावैष्णव , आनंद सुथार,मंजू दाधीच, अनिल प्रभा ओझा, कन्हैया लाल सुथार आदि ने विचार प्रकट किए ।कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त रेखा वैष्णव द्वारा किया गया।


यह भी पढ़ें :  अजय झामरी के हत्यारोपी तीनो इनामी बदमाशों को देहरादून से किया गया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now