कक्षा 12वी के छात्र- छात्राओं का विदाई समारोह संपन्न


गंगापुर सिटी | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यारोली में कक्षा 12 के छात्र- छात्राओं का विदाई समारोह मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रजवल्लित एवं माला पहनाकर शुरू किया गया ।
संस्था प्रधान श्रीमान प्रभु लाल बेरवा ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया और तथा ईश्वर से कामना की सभी बच्चे कक्षा 12 में अच्छे अंक प्राप्त कर अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें। सोहनलाल गुप्ता (व्याख्याता) ने कहा कि सभी बच्चे परीक्षा दिवस के दौरान ज्यादा रात्रि में अध्ययन नहीं करें और खान-पान का समुचित ध्यान रखें, परीक्षा दिवस के दिन समय पर परीक्षा केंद्र पर जाएं तथा अपने साथ आईडी प्रूफ और प्रवेश पत्र दोनों ही लेकर जाएं तथा जाते समय जल्दबाजी न करें।
मुक्ता शर्मा ने बताया कि सभी प्रश्न करने अनिवार्य हैं एक प्रश्न में यदि 4 भाग है तो सभी को एक साथ करना है।
दिनेश लाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा दिवस के दिन अनुशासन का परिचय देना है, परीक्षा कक्ष में अपने आसपास के असामाजिक वस्तुओं को देखकर हटाना है किसी प्रकार की नकल नहीं करना है अपनी तैयारी के साथ परीक्षा देनी है।
इस अवसर पर शांतिलाल मीणा, शेर मोहम्मद ,अमर सिंह, गिरीश कुमार गुप्ता, महेंद्र सिंह, निधि शर्मा ,दिनेश चंद्र शर्मा, फिरोज खान, जितेंद्र वर्मा ,शेरुद्दीन, लेखराज, माधव सिंह सोलंकी एवं अध्यापक उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ें :  ब्राह्मण महासंगम को लेकर जिम्मेदारी सौंपी


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now