तहसीलदार कैलाश गौतम का विदाई समारोह आयोजित


नदबई|उप तहसील मुख्यालय लखनपुर पर तहसीलदार नदबई कैलाश गौतम के आगामी दिनांक 31 मार्च को सफलतम सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में साफा बांधकर एवं माला पहनाकर विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गौरतलब है की तहसील नदबई व उप तहसील लखनपुर मे तहसीलदार कैलाश गौतम का सफलतम् कार्यकाल रहा है। उनकी ईमानदार अधिकारी के रुप में क्षेत्र में पहचान है। इस अवसर पर स्टांप वेंडर संघ से शिवदयाल शर्मा,अजय चौधरी, यदुवीर,पुष्पेंद्र सिंह,नवनीत,अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी धर्मेन्द्र,गिरदावल उमेश वैष्णव,मुनेंद्र,चरनसिंह होंता, पटवारी लक्ष्मण प्रसाद शर्मा,अजय करही,धर्मेन्द्र गादौली,भूपेन्द्र लखनपुर लालसिंह,मनोज अंबेश,महेश नारायण,सतीश जहांगीरपुर,प्रेमसिंह आदि उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  दीया कुमारी के जन्मदिन पर किया 101 कंबल का वितरण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now