खुशी मीना बनी मिस फेयरवेल 2024
सफलता प्राप्त करनी है तो इसे जिद बना ले.. जिला कलेक्टर डॉ गौरव सैनी
गंगापुर सिटी। महाविद्यालय की मीठी यादें, मंच पर झलकती सांस्कृतिक प्रस्तुति तथा विदाई के सुनहरे पल। अवसर था अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा अंतिम वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह। मुख्य अतिथि गंगापुर सिटी जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सैनी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी छात्राएं अपनी गुरुजनों के बताए गए मार्ग पर चले निश्चित ही आपकी मंजिल अपने पास होगी। सफलता हासिल करनी है तो सफलता प्राप्त करने की जिद बना ले। विशिष्ट अतिथि आबकारी निरीक्षक करौली त्रिलोक अग्रवाल ने छात्राओं को सफलता प्राप्त करने के गुर सिखाते हुए कहा कि कहा कि संघर्ष की हमेशा जीत होती है असंभव कुछ भी नहीं है जरूरत है तो सिर्फ शुरुआत करने की।महाविद्यालय सचिव अरविंद गोयल पत्रकार ने अग्रवाल शिक्षण संस्थान की प्रगति से अवगत कराया और बताया कि 1984 में स्थापित अग्रवाल शिक्षण संस्थान आज अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं अग्रवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से सभी समाज एवं वर्ग की छात्राओं को निरंतर उच्च शिक्षा उपलब्ध करवा रहा है तथा यहां से अध्ययन पूर्ण कर चुकी हजारों छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं तथा अपना क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है। छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि छात्राएं महाविद्यालय शिक्षा प्राप्त करने के बाद अब जो लक्ष्य निर्धारित किया है उस लक्ष्य को सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़ते हुए प्राप्त करें। कार्यक्रम में अंतिम वर्ष की छात्राओं द्वारा अपने महाविद्यालय अनुभव को जूनियर छात्राओं से साझा किया गया। विदाई समारोह का मुख्य आकर्षण अंतिम वर्ष की छात्राओं द्वारा कैटवॉक, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं विभिन्न मनोरंजन खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से मिस फेयरवेल 2024 खुशी मीना को चुना गया। स्टूडेंट ऑफ द ईयर कृष्णा बैरागी एवं मिस अट्रैक्टिव का खिताब शिवांगी सैनी को दिया गया।
छात्राओं को बधाई देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बृजेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि मानव जीवन की सबसे बड़ी शक्ति वह संवेदना ही होती है जो हम अपने गुरुकुल से प्राप्त करते हैं और गुरुकुल के द्वारा दी गई शिक्षाओं को ग्रहण कर आप अपने जीवन के सर्वोच्च लक्ष्य को प्राप्त कर सकती है।
इस अवसर पर अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गुप्ता बीईईओ, महामंत्री गिर्राज प्रसाद गुप्ता अकाउंटेंट, कोषाध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता बीओबी, महाविद्यालय शिक्षा प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष मुकेश चंद गुप्ता, महाविद्यालय सचिव अरविंद गोयल पत्रकार, महेश चंद गुप्ता, राजकुमार गोयनका, शंभू दयाल अग्रवाल, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बीएस गुर्जर, बी. एड प्राचार्य डॉ दरवेश गर्ग, विद्यालय प्रधानाचार्य बाबूलाल शर्मा तथा समस्त स्टाफ सदस्य व छात्राएं उपस्थित थी।