टिगरिया के राउप्रावि में मनाया विदाई समारोह, नन्हें मुन्ने बच्चों ने दी प्रस्तुतियां


सवाई माधोपुर| बरनाला तहसील मुख्यालय परिक्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टिगरिया में नन्हे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व पर्यावरण की थीम के साथ विदाई समारोह मनाया। संस्था प्रधान कांजी बैरवा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को नन्हे बच्चों, विद्यालय परिवार और ग्रामवासियों द्वारा भविष्य की उज्जवल कामना के साथ विदा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीईओ सांचोली लल्लू लाल मीणा और विशिष्ट अतिथि घनश्याम मीणा डीलर रहे। इस अवसर पर नन्हे बच्चों द्वारा कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को अक्षत, तिलक, पौधा, लेखनी, माला और श्रीफल भेंट करके विदा किया गया। मुख्य अतिथि व नन्हे बच्चों द्वारा विद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई। इस अवसर पर नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने भी विद्यालय परिवार को दो कुर्सियां भैटकर एक मिशाल पेश की। मुख्य अतिथि लल्लू लाल मीणा ने कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास को ही सफलता का सोपान बताया। विशिष्ट अतिथि घनश्याम डीलर ने बताया कि परीक्षा को भय रहित होकर ही देना चाहिए। इस अवसर पर स्थानिय विद्यालय के शिक्षक मोहन लाल ढोली द्वारा सभी बच्चों और अतिथियों को विद्यालय प्रांगण में भोजन करवाया गया। इस अवसर पर शिक्षक कालूराम प्रजापत, अर्जुन लाल यादव, सिराज खान, एसएमसी अध्यक्ष धन सिंह मीणा आंगनबाड़ी स्टाफ, बच्चे और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  राजनीतिक आधार पर आरक्षण के लिए ब्राह्मण सड़क से सत्ता तक संघर्ष करने को तैयार- बृजराज उपाध्याय


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now