सेवानिवृत्ति पर दी विदाई


सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

लालसोट 23 दिसम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालपुरा में शिक्षक ताराचंद शर्मा एवं विद्यालय सहायक अवधेश शर्मा की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय की ओर से विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षक ताराचंद शर्मा एवं विद्यालय सहायक अवधेश शर्मा का विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं अधीनस्थ विद्यालयों के संस्था प्रधानों द्वारा माला साफा पहनाकर सम्मान किया गया। समस्त छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षक ताराचंद शर्मा एवं विद्यालय सहायक अवधेश शर्मा को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किए गए।
इस अवसर पर एसीबीईईओ बिहारीलाल वर्मा एवं प्रधानाचार्य चैथमल मीणा ने कहा कि इन दोनों का सेवाकाल विद्यालय के लिए अमूल्य रहा हैं विद्यालय को समय-समय पर दी गई इनकी सेवाएं हमेशा याद की जाएगींइनके द्वारा आगामी पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इनका सेवा कल प्रेरणास्पद रहा है। विद्यालय सहायक अवधेश शर्मा की ओर से छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरित करवाई गई। कार्यक्रम का संचालन हरिप्रसाद जांगिड़ ने किया।
इस अवसर पर पीईईओ क्षेत्र के समस्त अधीनस्थ विद्यालय के संस्था प्रधान उप प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा, शारीरिक शिक्षक जितेंद्र सैनी, व्याख्याता राम भजन मीणा, रामरूप मीना, विकास शर्मा, आशा मीणा, सुनीता मीणा, भौरी लाल बैरवा, जितेंद्र जांगिड़, पप्पू सिंह बंजारा, कंप्यूटर अनुदेशक राकेश जांगिड़, रामफूल बैरवा, मोहम्मद आमिर पंचायत शिक्षक बीएलओ धर्मेंद्र तिवाड़ी भी मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now