मदीने वाले से मेरा सलाम कहना…..
शाहपुरा|हज की यात्रा पर जाने वाले शहर के जायरिनों का नई आबादी स्थित मदरसा रजा ए मुस्तफा से मुस्लिम समाज व शाहपुरा के अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों की ओर से स्वागत कर रवाना किया गया। यात्रा पर जा रहे शाहपुरा निवासी सेवानिवृत अतिरिक्त विकास अधिकारी महबूब एवं उनकी पत्नी मुमताज बानू का सभी ने स्वागत किया।
नई आबादी स्थित मदरसा से जायरिनों को जुलूस के रूप में कोटड़ी रोड स्थित जहुरअली सरकार की दरगाह के सामने लाए, जहां सभी का समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने स्वागत किया। यहां पर मौलाना मुमताज ने हज जाने वालों के लिए दुआएं पेश की। इस मौके मौलाना मुमताज, मौलाना मुनाजीर शेख, मौलाना चिराग शाह, हाजी शमसूदीन डायर, कमरूदीन डायर, मुंशी शेख, आजाद बाबू रंगरेज, शाहील शेख, अब्दूल लतीफ शेख, सलीम मंसूरी, बबलू सर सहित समाज के अन्य पदाधिकारी व पंचायत राज से जुड़े जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस मौके पर आयोजित स्वागत समारोह में हज यात्रियों का स्वागत किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों व लोगों ने हज यात्रियों को माला पहनाकर, साफा बंधवा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान पंचायत समिति के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुर्यप्रकाश शर्मा, सरपंच सत्यनारायण मालू, तेजेंद्र सिंह नरूका, महेंद्र पारीक, मुकेश धाकड़, गुड्डा पोंडरीक, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष नमन ओझा सहित अन्य जने मौजूद थे।
हज यात्रियों से गले मिलकर व हाथ मिलाकर लोगों ने अपने लिए दुआ करने की दरख्वास्त की। हज यात्रियों ने कहा कि वे मक्का-मदीना पहुंच कर देश की खुशहाली के लिए दुआ करेंगे, ताकि हमारा देश खुशहाल बना रहे। स्वागत करने वालों ने हज यात्रा जाने वालों से दुआ की गुजारिश की, साथ ही साथ उन लोगो के लिए भी दुआ मांगी जो मुसलमान अपने रब के महबूब की जियारत करने का इरादा किए हुए हैं। रब उन्हें भी आने वाले सालों में हज करने की तौफीक अता फरमाए। अरब मुल्क में सारे हाजियों की पहचान उनके देश के झंडे से होती है, इसीलिए इस मौके पर सभी हाजियों को अपने देश की शान तिरंगा दे कर उन्हें देशभक्ति की असीम जज्बे के साथ विदा किया गया।
Moolchand Peshwani

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.