जयपुर 1 मार्च। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक मोतीलाल वर्मा शुक्रवार को राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो गये। इस अवसर पर सचिवालय स्थित विभागीय मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
समारोह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सुनील शर्मा ने वर्मा की कार्य और जीवनशैली को अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि वर्मा ने अपने सेवाकाल में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए निष्ठा, परिश्रम और समर्पण से विभाग को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक श्रीमती नर्बदा इंदोरिया ने वर्मा के सेवाकाल को उर्जा से भरपूर बताया तथा युवा अधिकारियों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। सूजस के संयुक्त निदेशक मनमोहन हर्ष एवं जसराम मीणा, उपनिदेशक ओटाराम, सहायक निदेशक गजाधर भरत व अन्य वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में वर्मा के सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक सुश्री क्षिप्रा भटनागर, उपनिदेशक रवीन्द्र सिंह, सहायक निदेशक आशीष जैन, पीआरओ श्रीमती सुमन मानतुवाल व श्रीमती सपना शाह तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा वर्मा के परिजन भी उपस्थित रहे।
मोतीलाल वर्मा ने अपने संबोधन में विभाग के सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और अपने अनुभवों एवं सेवाकाल की स्मृतियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में कार्य करना उनके लिए एक गौरवपूर्ण अनुभव रहा है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।