बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर नेशनल पार्क के तालेड़ा रेंज के पास सावटा गांव के खेत पर कार्य कर रहे किसान रामजीलाल गुर्जर पर एक भालू ने हमला कर दिया जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर तालेड़ा रेंजर राम खिलाड़ी मीणा मय टीम के मौके पर पहुंचे एवं घायल किसान को सवाई माधोपुर जिला चिकित्सालय में ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार किसान रामजीलाल बुधवार को अपने खेत पर कृषि कार्य कर रहा था इसी दौरान रणथंभौर नेशनल टाइगर पार्क से निकलकर एक भालू किसान के खेत पर आ गया एवं उस पर हमला कर दिया हमले से घबराकर किसान के चिल्लाने पर आसपास खेतों में कार्य कर रहे अन्य लोगों ने वहां पहुंचकर शोर मचा कर भालू को भगाया हमले से किसान के हाथ व पैर पर गंभीर चोटे आई है फिलहाल घायल किसान का सवाई माधोपुर चिकित्सालय में उपचार चल रहा है रणथंभौर नेशनल टाइगर के आसपास बसे गांवों एवं खेतों पर काम करने वाले मजदूर किसान व वाशिंदों पर अक्षर वन्य प्राणियों के हमले की घटनाएं होती रहती है।