प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने प्रयागराज के थाना घूरपुर पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि थाना घूरपुर पुलिस खनन माफियाओ को संरक्षण देती है। माफिया संरक्षण पाकर किसानो की जमीन पर जबरन कब्जा करने का काम करते हैं। थाना घूरपुर पुलिस कि खनन माफिया के साथ मिली भगत की वजह से निर्दोष किसानों का जमीन जबरन कब्जा कर खनन माफिया मिट्टी का कारोबार करते हैं हम निर्दोष किसानो को न्याय दिलाने के लिए और उनकी जमीन को खनन माफियाओं से मुक्त कराने के लिए 09 मई को जेल भरो के माध्यम से थाना घूरपुर पर अपनी गिरफ्तारी देंगे।देश में इस समय चुनाव चल रहा है यह एक बड़ा पर्व है देश के लिए ऐसे समय में हम अपनी मर्जी से गिरफ्तारी देकर गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को गुलदस्ता भी भेंट करेंगे।जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलेगा हम जेल से वापसी नहीं करेंगे जेल ही हमारा घर होगा ।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।