प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने प्रयागराज के थाना घूरपुर पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि थाना घूरपुर पुलिस खनन माफियाओ को संरक्षण देती है। माफिया संरक्षण पाकर किसानो की जमीन पर जबरन कब्जा करने का काम करते हैं। थाना घूरपुर पुलिस कि खनन माफिया के साथ मिली भगत की वजह से निर्दोष किसानों का जमीन जबरन कब्जा कर खनन माफिया मिट्टी का कारोबार करते हैं हम निर्दोष किसानो को न्याय दिलाने के लिए और उनकी जमीन को खनन माफियाओं से मुक्त कराने के लिए 09 मई को जेल भरो के माध्यम से थाना घूरपुर पर अपनी गिरफ्तारी देंगे।देश में इस समय चुनाव चल रहा है यह एक बड़ा पर्व है देश के लिए ऐसे समय में हम अपनी मर्जी से गिरफ्तारी देकर गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को गुलदस्ता भी भेंट करेंगे।जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलेगा हम जेल से वापसी नहीं करेंगे जेल ही हमारा घर होगा ।