1662 किसानों को मिली यूनिक आईडी होली के बाद अन्य गांव में लगेंगे शिविर
नदबई|किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और उन्हें एक डिजिटल पहचान देने के उद्देश्य से गांव हंतरा, रायसीस, करीली, भदीरा, खेड़ी देवी सिंह, उटारदा, गादोली, जहांगीरपुर, बछामदी और तहसील परिसर में आयोजित किसान रजिस्ट्री शिविरों का गुरुवार को सफल समापन हुआ। इस दौरान दोपहर 2 बजे तक कुल 1622 किसानों को मौके पर ही 11 अंकों की यूनिक फार्मर आईडी प्रदान की गई। शिविर के तहत किसानों को एक सिंगल डिजिटल आईडी के माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदारी जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
अब होली के बाद अन्य गांवों में लगाए जाएंगे शिविर
तहसील मास्टर ट्रेनर आकाश सोलंकी ने बताया कि, अब होली के बाद अन्य गांवों में किसान रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान का विस्तार जारी रहेगा और अधिक से अधिक किसानों को यूनिक आईडी प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ आगामी शिविरों में पहुंचे और इस सुविधा का लाभ उठाएं।