बिछौछ में फार्मर रजिस्ट्री शिविर आयोजित


बौंली, बामनवास। बरनाला तहसील की ग्राम पंचायत बिछौछ में तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर सोमवार से प्रारंभ हो गया हैं। यह शिविर 5 मार्च 2025 तक सुबह 9:30 से शाम 5 बजे तक आयोजित संपन्न होगा। सोमवार को सैकड़ों किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया।
तहसीलदार सुनील कुमार मीणा ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की किसानों से सम्बन्धित योजनाओं के लाभार्थियों को भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी ना हों। इस सम्बंध में फार्मर रजिस्ट्री शिविर के माध्यम से किसान आईडी बनाई जा रही है। जिसमें ग्यारह अंकों का एक पहचान-पत्र दिया जा रहा हैं। शिविर में किसानों के आधार कार्ड, जमाबंदी एवं आधार से एक जुड़े हुए मोबाईल के माध्यम से पंजीकरण किया जा रहा हैं। इस शिविर में गिरदावर विष्णु कुमार, ग्राम विकास अधिकारी तेजराम मीणा, कनिष्ठ सहायक कैलाश चंद गुर्जर, पशुधन निरीक्षक सतीश कुमार, पटवारी राजेंद्र गुर्जर, विकास कुमार, अरविंद शर्मा, कंप्यूटर अनुदेशक राजकुमार, रोजगार सहायक ज्ञानचंद शर्मा मौजूद रहें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now