सूरौठ एवं बाई जट्ट में फार्मर रजिस्ट्री शिविर लगे, 683 किसानों का किया रजिस्ट्रेशन


सूरौठ। ग्राम पंचायत सूरौठ एवं बाई जट्ट के अटल सेवा केंद्रों में आयोजित किए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में पिछले दो दिन में 683 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया तथा फार्मर आईडी बनाई गई। शिविर प्रभारी गिरदावर रामकेश भागौड ने बताया कि सरकार के निर्देश पर सूरौठ एवं बाई जट्ट के अटल सेवा केदो में तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 3 मार्च से शुरू हुए शिविर का 5 मार्च को समापन किया जाएगा। सोमवार एवं मंगलवार को दोनों ग्राम पंचायतों में 683 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया। सूरौठ के फार्मर रजिस्ट्री कैंप में गिरदावर रामकेश भागौड, ग्राम विकास अधिकारी जगदीश जाट, पटवारी पंकज कुमार, हरमेंद्र जाटव, रवीना रेसवाल, कृषि अधिकारी अमर सिंह मीणा, सहायक सचिव विनोद नापित, पंचायत कर्मी जमील खान आदि ने सेवाएं दी। सूरौठ में सोमवार एवं मंगलवार को 354 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इसी तरह बाई जट्ट में पिछले दो दिन में 329 किसानों का रजिस्ट्रेशन कर फार्मर आईडी बनाई गई।


यह भी पढ़ें :  नाबालिग से गैंगरेप मामले में इनामी महिला सहित आठ आरोपी अब तक गिरफ्तार व तीन बाल अपचारी निरूद्व
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now