एसडीएम ने अटारी में अधिकारियों से की चर्चा, ग्रामीणों को किया जागरुक
नदबई, 4 फरवरी।क्षेत्र के गांव अटारी में बुधवार से शुरु हो रहे तीन दिवसीय किसान रजिस्ट्री शिविर की तैयारियों को लेकर एसडीएम गंगाधर मीणा ने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर अधिकारियों शिविर की तैयारियों को लेकर चर्चा की। वही, ग्रामीणों को जागरुक कर लाभान्वित होने को कहा। एसडीएम ने पीएम सम्मान निधी व फसल बीमा सहित जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए खेत की जमाबंदी को आधार कॉर्ड से पंजीयन कराना जरुरी होने के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित होने व आधार कॉर्ड, जमाबंदी व आधार कॉर्ड से लिंक मोबाइल लेकर शिविर में उपस्थित होने को कहा। वहीं प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के दिशा-निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार कैलाश गौतम, लखनपुर नायब तहसीलदार दीपा यादव, विकास अधिकारी सौदान सिंह, ग्राम पंचायत सरपंच अंकित शर्मा सहित ब्लॉकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।