खुशहाल रहेगा किसान तभी होगा क्षेत्र का विकास – डॉक्टर वाचस्पति


विधायक बारा ने किसानों की तमाम समस्याओं को लोक लेखा समिति की बैठक में किया प्रस्तुत

प्रयागराज। विधान सभा बारा के किसानों की तमाम समस्याओं को विधायक डॉ वाचस्पति ने लोक लेखा समिति की बैठक में रखा। बता दें कि प्रमुख सचिव कृषि विभाग को दिए गए मांग पत्र के मुताबिक विधान सभा बारा के अन्तर्गत विकास खण्ड शंकरगढ़, जसरा एवं कौंधियारा में किसान यंत्रों के लक्ष्य बढ़ाने की आवश्यकता है, विधान सभा बारा के अन्तर्गत सहकारी समितियों को डी.ए.पी. एवं यूरिया की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने की आवश्यकता है।विधान सभा बारा के अन्तर्गत विकास खण्ड शंकरगढ़, जसरा एवं कौंधियारा के अन्तर्गत पाली हाउस के निर्माण में 90 प्रतिशत की सब्सिडी उपलब्ध करायी जाये, जिससे किसानों की आय दोगुनी हो सके, उ०प्र० सरकार की महत्वपूर्ण योजना सोलर फेसिंग एवं मशीन जो बुन्देलखण्ड में संचालित है, उसे बारा विधान सभा में भी संचालित किया जाये, जिससे आवारा पशुओं से छुटकारा मिल सके।ऐसी अन्य कई समस्याओं को बैठक में रखते हुए विधायक डॉ वाचस्पति ने कहा कि मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के सहयोग से हमारे विधान सभा के किसानों का यह कार्य होने पर हित हो जाएगा।विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद, और फूल चंद्र पटेल और मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ने संयुक्त रूप से बताया कि विधायक बारा ने पिछली बार की लोक लेखा समिति बैठक की बैठक में जो प्रमुख मुद्दे रखे थे उसकी भी चर्चा जोरो पर हुई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now