अलवर | अबूधाबी यूनिवर्सिटी दुबई और साहित्य संचय शोध फ़ाउंडेन दिल्ली भारत के संयुक्त तत्वाधान में विश्व हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन का आयोजन10 से 11 जनवरी 2025 को “भारत एवं यूएई के सांस्कृतिक संबंध व संवर्धित साहित्य में मूल भाषाओं का योगदान” विषय पर अबू धाबी कैंपस दुबई में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है ।इस भव्य आयोजन में करौली ज़िले के भोपर बहादुरपुर गाँव की किसान पुत्री व वर्तमान में बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय अलवर में प्रोफ़ेसर डॉक्टर सुनीता मीणा “आज़ादी से पूर्व परिदृश्य में हिंदी की राष्ट्रव्यापी व्यापी स्थिति “विषय पर अपना शोध पत्र वाचन प्रस्तुत करेंगी।
इससे पूर्व प्रोफ़ेसर सुनीता मीणा भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार व संवर्धन के लिए देश विदेश में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में 40 से अधिक शोध पत्रों का वाचन कर चुकी है तथा विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मत्स्यांचल राजस्थान का नाम रोशन कर चुकी हैं। डॉक्टर सुनीता मीणा को भारतदेश के साहित्यिक व सांस्कृतिक विकास में योगदान के मद्देनज़र तीसरी बार विदेशों में हिंदी भाषा के महत्व को दर्शाने का अवसर मिला है ।इस उपलब्धि के लिए उन्हें राजस्थान के बुद्धिजीवियों एवं समाज के लब्ध प्रतिष्ठित बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने बधाई प्रस्तुत की है।