मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन

Support us By Sharing

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन

प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में बुद्धवार को विकास भवन के सरस सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सिंचाई, विद्युत, अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक आफ बड़ौदा, फसल बीमा आदि विभागों एवं कृषकों ने प्रतिभाग किया।
उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा किसान दिवस में उपस्थित अधिकारियों एवं कृषकों का स्वागत करते हुए गत किसान दिवस में आयी शिकायतों/समस्याओं के निस्तारण के संबंध में जानकारी देते हुए कृषि की योजनाओं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु ईकेवाईसी0 कराये जाने, सोलर पम्प योजना एवं कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने हेतु माह जुलाई के प्रथम सप्ताह में टोकन प्राप्त कर अनुदान के बारे में कृषकों को जानकारी दी।
सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा किसान दिवस में कृषको को मत्स्य विभाग में संचालित हो रही सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषाद राज बोट सब्सिडी योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष योजनाओं के बारे में बताया गया। सर्व प्रथम विभाग में आॅन लाइन पंजीकरण के माध्यम से अनुदान प्राप्त करने हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी।
मोहन लाल ग्राम बदौवां माण्डा के साधन सहकारी समिति साजी के धान विक्रय के भुगतान किये जाने का अनुरोध किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता के प्रतिनिधि को निर्दिेशित किया कि साधन सहकारी समिति साजी के सचिव को निलंबन की संस्तुति का प्रस्ताव भेजने तथा संबंधित पत्रावली को अधोहस्ताक्षरी के सम्मुख प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये साथ ही संबंधित किसान के फसल का भुगतान अविलम्ब कराने के भी निर्देश दिये गये। जनपद में नहरों के संचालन के लिये सिंचाई विभाग द्वारा रोस्टर जारी कर दिया गया है। नहरें 26 जून 2023 से रोस्टर के अनुसार चलायी जायेगी। गिरीश कुमार शर्मा ग्राम औता, माण्डा द्वारा प्रार्थी को शाखा प्रबन्धक, बड़ौदा यू0पी0 बैंक औता,द्वारा प्रार्थी के खाते से फर्जी हस्ताक्षर एवं अनियमित रूप से निकाली गयी धनराशि की जाॅंच कराकर दोषी के विरुद्ध उचित कार्यवाही कराये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की है। मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज द्वारा जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक को संबंधित शिकायत के संबंध में स्वयं शाखा में जाकर हस्ताक्षर का मिलान कर जाॅंच हेतु कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
उप कृषि निदेशक
प्रयागराज।

R. D. Diwedi 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *