सूरौठ। बारिश एवं अंधड से सूरौठ तहसील क्षेत्र में बाजरे की फसल में 60 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है। क्षेत्र के किसानों ने राज्य के कृषि मंत्री एवं कलेक्टर से खेतों में चौपट हुई बाजरे की फसल का सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाने की मांग की है। कस्बा सूरौठ निवासी किसान दूल्हे राम मीणा, बृजेश मीणा आदि ने बताया कि 2 दिन पहले इलाके में हुई तेज बारिश एवं अंधड से खेतों में खड़ी बाजरे की फसल जमीन में गिर गई है। जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। कस्बा सूरौठ के अलावा धंधावली, धुरसी, बाई जट्ट, हुक्मी खेड़ा, जटवाड़ा, भुकरावली, ताहरपुर सहित कई गांवों में बारिश से बाजरे की फसल में 60% से अधिक नुकसान हुआ है। इस संबंध में सूरौठ के पूर्व सरपंच अनिल तिवाड़ी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में बाजरे की फसल में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए टीम भेजी जाए तथा किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए।