किसानों ने जयपुर डिस्काम कार्यालय पर किया प्रदर्शन


किसानों को नहीं मिल रही सिंचाई के लिए बिजली, किसानों ने जयपुर डिस्काम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

कामां। कामां क्षेत्र में बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से अस्त व्यस्त है। किसानों को ना तो दिन में ना ही रात में बिजली सप्लाई मिल रही है। निर्धारित रूप से दिन व रात के समय लगातार 6-6ः घन्टे बिजली की सप्लाई नही मिलने के अभाव रवि की फसल की सिचाई नही हो पा रही है। जिससे फसल को नुकसान होने लगा है। इस समस्या को लेकर कामां क्षेत्र के गांव खेड़ली जल्लो, ऊंधन, नगला मुकारिब व धूलवास के किसानों ने मगलवार को जयपुर डिस्काम के सहायक अभियंता कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और सहायक अभियंता अनुराग शर्मा के सामने बिजली की समस्या से अवगत कराते हुए बिजली उपलब्ध कराने की मांग की। सहायक अभियंता अनुराग शर्मा ने नाराज किसानों से वार्ता कर विद्युत व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया। तब जाकर किसान शांत हुए। किसानों ने बताया कि यदि जल्दी ही बिजली समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कई गांवो के किसान एकत्रित होकर जयपुर डिस्काम कार्यालय पर धरना देंगे।
जयपुर डिस्काम के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा ने बताया कि कामां 132 जीएसएस से बौलखेडा जीएसएस को सीधी बिजली की सप्लाई दी जा रही हैं। जहां से गढाजान फीडर को सप्लाई जा रही है। और पीछे से ही सप्लाई कम होने के कारण दो दिनों से समस्या बनी हुई है। जिसको सुधारने के प्रयास किए जा रहे है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now