खरीब फसल खराबा मुआवजे से वंचित किसानों ने किया प्रदर्शन
नदबई-उप तहसील मुख्यालय लखनपुर मे उप तहसील परिसर पर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व में क्षेत्रीय किसानों ने खरीब फसल खराबा (ज्वार,बाजरा,ढैंचा ) मुआवजा राशि अधिकांश किसानों के खातों में नहीं आने पर उग्र प्रदर्शन किया। गौरतलब है की कुछ किसानों के खातों में मुआवजा राशि आ चुकी है और अधिकांश किसान मुआवजा राशि से वंचित रह गये हैं। तहसील भरतपुर मे ऑन लाइन साइट खुली हुई है जबकि, तहसील नदबई से सौतेला व्यवहार कर यहां की ऑन लाइन साइट बंद है। किसानों के साथ इस कुठाराघात को लेकर किसानों ने जिला कलक्टर भरतपुर लोकबंधु से तहसील नदबई की ऑन लाइन साइट खुलवाने की मांग की। जिससे नदबई मे ऑन लाइन साइट खुलने से वंचित किसानों को खरीब फसल खराबे की मुआवजा राशि मिल सके। भरतपुर राजस्व प्रशासन द्वारा शीध्र समस्या का समाधान नहीं किया तो क्षेत्रीय किसान आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर समाज सेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के साथ सैकड़ों क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।