हाट शाखा लेड़ियारी व नीबी में दो कांटों पर हो रही तौल से किसानों में खुशी


प्रयागराज | लेड़ियारी प्रयागराज खाद्य विभाग के विपणन शाखा लेडियारी व नीबी में धान खरीद के लिए खाद एवं रसद विभाग द्वारा दो कांटो पर 1200 कुंतल की खरीद हो रही है जिससे किसानों में खुशी हैl किसान अपने नम्बर के अनुसार अपनी धान की उपज का विक्रय कर रहे हैं । उक्त जानकारी केंद्र प्रभारी संजय पांडेय ने दी है । इस समय प्रतिदिन दो कांटो से 1200 कुंतल की तौल कराई जा रही है। केंद्र प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि सभी किसान नम्बर के अनुसार धान लेकर आए और प्रतिदिन फिंगर लगाया जा रहा है जिससे उन्हें बार-बार केंद्र पर ना आना पड़े। यदि खरीद को लेकर कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल केंद्र प्रभारी से मिलें हर सम्भव समाधान होगा l


यह भी पढ़ें :  सेंट्रल हॉस्पिटल में साल के पहले दिन 900 मरीजों का उपचार, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने संभाला मोर्चा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now