
पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता का किसानों ने किया सम्मान
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता का गुरुवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर किसान सभा के सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष कांजी मीणा के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों ने माला एवं साफा पहनकर सम्मानित किया और जिले के किसानों ने सवाई माधोपुर जिले में अपराध को नियंत्रित करने की मांग को लेकर चर्चा की एवं समय पर क्षेत्र के किसानों को अपनी समस्याओं का समाधान तुरंत करने बढ़ते हुए अपराधों के खिलाफ जिले में सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित करने सहित अन्य मांगे नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक के सामने रखी। सम्मानित करने व चर्चा करने के दौरान किसान सभा के ब्लॉक अध्यक्ष विजय राम मीणा, जिला उपाध्यक्ष मीठालाल मीणा, सियाराम मीणा,व मंजूर आलम बौंली सहित कई किसान उपस्थित थे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।