बछड़ी का शिकार करते समय पैंथर के हमले से किसान घायल


बौंली, बामनवास।  सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के घाटीला बालाजी पुराने शहर हनुमान जी की डूंगरी के पास खेत पर पानी देने गए किसान रतनलाल सैनी उम्र 32 वर्ष पर एक पैंथर ने बछड़ी का शिकार करते समय नजदीक आ जाने के कारण हमला कर दिया, हमले से किसान के हाथ, पेट, व गर्दन पर चोटे आई है। किसान को घायल अवस्था में सवाई माधोपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने किसान की हालत खतरे से बाहर बताई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान रतनलाल सैनी शुक्रवार को प्रात करीब 9:00 बजे हनुमान जी की डूंगरी के पास खेत पर पानी देने गया था, इसी दौरान उस पर पैंथर ने हमला कर दिया वह मौजूद किसानों ने शोर मचा कर पैंथर को भगया। राजबाग नाका के वनपाल महेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि खेत में एक बछड़ी बंधी हुई थी जिसका पैंथर ने शिकार किया था पैंथर अपने शिकार को खाने के लिए वहां मौजूद था इसी दौरान किसान वहां पर आ गया इस कारण पैंथर ने किसान पर हमला कर दिया। वन विभाग के आरओपीटी रेंजर अश्वनी प्रताप सिंह के अनुसार इस इलाके में पैंथर का मूवमेंट है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now