बौंली, बामनवास। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के घाटीला बालाजी पुराने शहर हनुमान जी की डूंगरी के पास खेत पर पानी देने गए किसान रतनलाल सैनी उम्र 32 वर्ष पर एक पैंथर ने बछड़ी का शिकार करते समय नजदीक आ जाने के कारण हमला कर दिया, हमले से किसान के हाथ, पेट, व गर्दन पर चोटे आई है। किसान को घायल अवस्था में सवाई माधोपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने किसान की हालत खतरे से बाहर बताई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान रतनलाल सैनी शुक्रवार को प्रात करीब 9:00 बजे हनुमान जी की डूंगरी के पास खेत पर पानी देने गया था, इसी दौरान उस पर पैंथर ने हमला कर दिया वह मौजूद किसानों ने शोर मचा कर पैंथर को भगया। राजबाग नाका के वनपाल महेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि खेत में एक बछड़ी बंधी हुई थी जिसका पैंथर ने शिकार किया था पैंथर अपने शिकार को खाने के लिए वहां मौजूद था इसी दौरान किसान वहां पर आ गया इस कारण पैंथर ने किसान पर हमला कर दिया। वन विभाग के आरओपीटी रेंजर अश्वनी प्रताप सिंह के अनुसार इस इलाके में पैंथर का मूवमेंट है।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।