बावलियापाडा गांव के किसानो ने कुशलगढ़ उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया


कुशलगढ|आज दिनांक 07 10 2024 को कुशलगढ़ उपखण्ड अधिकारी को कुशलगढ़ उपखण्ड के बावलियापाडा गांव के किसानो ने ज्ञापन दिया ओर बताया कि 168 बिघा भुमि जो किसानों कि पुश्तैनी भुमि है जिसमें पिछले कई दशकों से काबिज हो उक्त भूमि को रिको औधोगिक क्षेत्र में अवाप्त कर दिया गया है जिस पर आदिवासी किसान अपने परिवारों का पालन पोषण कर रहे हैं आज उक्त किसानों कि भुमि पर रिको औधोगिक कंपनी लगती है तो उनके परिवार बैघर हो जाएंगे इस स्थिति में सरकार उक्त कंपनी को निरस्त करें या फिर बदले में किसानों को भुमि उपलब्ध करवाकर पानी बिजली सड़क ओर मकान कि सुविधा उपलब्ध कराई जावे ज्ञापन देते समय सामाजिक कार्यकर्ता विजय भाई मईडा लालजी भाई धिरू डिंडोर अरु हकरू मानसिग जोगी बादर महेश दिनेश विजेश बाबू रमतू केसर कर्मा काली नरबदी आदि ग्रामीणों के द्वारा ज्ञापन दिया गया।


यह भी पढ़ें :  आदर्श आचार सहिंता व मीडिया मोनिटरिंग समिति के कार्यों की समीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now