जसरा बाईपास निर्माण के विरोध में किसानों ने निकाली रैली


आर पार की लड़ाई के लिए शासन प्रशासन को दी चेतावनी

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर बारा तहसीलअंतर्गत जसरा बाईपास के विरोध में किसानों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं मजदूर किसान कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष के के मिश्रा के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली गई जिसका नेतृत्व मजदूर किसान कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा किया गया तथा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी गई। बताते चलें कि जसरा बाईपास के निर्माण में बहुत से किसानों का उचित मुआवजा नहीं दिया गया है इसके विरोध में पचखरा गांव में किसान कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा जेसीबी के सामने लेटकर विरोध प्रदर्शन किया गया था।वहीं कुछ किसानों को घूरपुर थाना प्रभारी संजीव चौबे थाने भी उठा लाए थे उसी के विरोध में आज पचखरा गांव से पांडर गांव तक रैली निकाली गई ।के के मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सरकार के तानाशाही रवैये के कारण यह रैली निकाली गई है। अगर प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। जिन किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है उनकी भी जमीन से बाईपास निकाला जा रहा है। जिसका किसान विरोध कर रहे हैं।किसानों का कहना है कि सरकार की तरफ से उचित मुआवजा दिया जाए ।विनोद कुमार श्रीवास्तव प्रमोद कुमार श्रीवास्तव पुत्र दयाराम श्रीवास्तव निवासी कोटवारन का पूरा का कहना है कि जसरा बाईपास निर्माण में हमारी भी जमीन चली गई है जिसका मुआवजा आज तक नहीं मिला है। वहीं क्षेत्रीय लेखपाल पांडर का कहना है कि जिन भी किसानों की जमीन बाईपास में गयी है सब की फाइल लगी हुई है बहुत जल्द मुआवजा मिल जाएगा ।वहीं उप जिला अधिकारी बारा सूदन अब्दुल्ला ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय नहीं होगा किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। कुछ किसानों को मुआवजा मिल चुका है जिन किसानों को मुआवजा मिल चुका है उसी की जमीन से अभी बाईपास निकला जा रहा है। बब्बन सिंह,बनारसी लाल तिवारी,भोला तिवारी,आदि भुक्त भोगी किसान हैं जिनको अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। और उन्हीं की जमीन से बाईपास निकाला जा रहा है जिसका वह विरोध कर रहे हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now