सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ किसानों ने निकाली आक्रोश रैली

Support us By Sharing

सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ किसानों ने निकाली आक्रोश रैली

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर बारा तहसील के अंतर्गत किसानों ने जारी से जसरा तक सैकड़ों ट्रैक्टर के काफिले के साथ आक्रोश रैली निकाली। ज्ञात हो की जसरा गौहनिया बाई पास का निर्माण किसानों को उचित मुआवजा दिए बिना ही निर्माण कार्य करवाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके विरोध में किसानों ने सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ जारी से गौहनिया होते हुए पांडर के पास निर्माण कंपनी के साइट ऑफिस में रुककर धरना प्रदर्शन किया। और तहसीलदार बारा गणेश सिंह को अपना ज्ञापन सौंपा जिसमे (1)जब तक किसानों को उनकी भूमि का उचित मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक किसान बाई पास का निर्माण कार्य शुरू नही होने देगे। (2) अवैध रूप से गिराई जा रही फ्लाई ऐश को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया जाए।(3) ओला वृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा का भुगतान किसानों को तुरंत कर दिया जाए। इन्ही सब मांगो के साथ धरने को खत्म करते हुए प्रशासन को ये चेतावनी भी दी गई की जल्द कोई हल नहीं निकला तो किसान अनिश्चित कालीन आंदोलन करने को प्रतिबद्ध होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। रैली में मुख्य रूप से उपस्थित किसान नेता राजू चौबे,पिंटू चौबे, राजेश पांडे,अनिल बिंद,लल्लन यादव,सोनू मिश्रा,अखिलेश मिश्रा,विनीत मिश्रा, प्रकाश सिंह पटेल,बब्बन सिंह, रामू शुक्ला,ऋषि पांडेय,रजनीश ओझा,नीरज मिश्रा,रूपेंद्र यादव, रीनू भारतीया,बबलू दुबे,सचिन दुबे,दीपक यादव, शिवभवन यादव,सुनीता बिंद, लल्लू आदिवासी, नेता विनय शुक्ला,पंकज पांडे,बुद्धिमान पांडेय, संगम लाल,सैकड़ो ट्रैक्टर के साथ हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहे। इसके साथ बारा थाना के उपनिरीक्षक राजेश सचान उपनिरीक्षक सतपाल हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव और घूरपुर थानाध्यक्ष संजीव चौबे अपने फोर्स के साथ मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!