फासिस्टी ताकतें गलत तथ्यों से जनता को कर रही भ्रमित, इनसे सावधान रहने की जरूरत – लोकेश शर्मा


फासिस्टी ताकतें गलत तथ्यों से जनता को कर रही भ्रमित, इनसे सावधान रहने की जरूरत – लोकेश शर्मा

सवाई माधोपुर 12 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा सवाई माधोपुर के एक दिन के दौरे पर रहे। इस दौरान लोकेश शर्मा ने यहां लिंक रोड, आलनपुर सर्किल स्थित एक निजी समारोह स्थल पर आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे जोश और उत्साह के साथ कार्यक्रम में पहुंचने पर लोकेश शर्मा का जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान लोकेश शर्मा ने युवाओं से राजनीति में सक्रियता से आगे बढ़ने और सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक सकारात्मक रूप से उपयोग करने को लेकर विस्तार से चर्चा की। वहीं इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद युवाओं ने अभी अपने मन में उठ रही शंकाओं और सवालों के जवाब लोकेश शर्मा से जाने।
लोकेश ने कहा कि भाजपा ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर कांग्रेस पार्टी और उसकी सरकार की छवि को धूमिल करने लिए किया और इसके माध्यम से ही देश और कई प्रदेशों में सत्ता में काबिज होने का काम किया। ऐसे में हमें पता लगा कि इन माध्यमों का उपयोग करके भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाई जा सकती है। उनसे एक तारतम्य स्थापित किया जा सकता है। इसे देखते हुए पिछले करीब 10 वर्षों से कांग्रेस पार्टी भी लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय है और अपनी योजनाओं को हर घर, हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता बढ़ा रही है।
लोकेश शर्मा ने कहा कि हम युवाओं को सोशल मीडिया का सकारात्मक रूप से ट्रेनिंग देने की दिशा में काम कर रहे हैं और मैं खुद भी पिछले 6 महीनों से प्रदेश के हर जिले में पहुंच रहा हँू, हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहा हूँ और युवा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सोशल मीडिया के जरिए और व्यक्तिगत रूप से भी लोगों तक पहुंचने का आह्वान हमारे युवा साथियों से कर रहा हूँ। हमारी कोशिश सोशल मीडिया की इस दुनिया को एक्चुअल वर्ल्ड में तब्दील करने की है, ताकि हम राज्य सरकार की योजनाओं को, उनके कार्यक्रमों को और प्रदेश हित में हासिल की गई राज्य सरकार की उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचा सकें।
इसके साथ ही लोकेश शर्मा ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है और इसी का परिणाम है कि जब भी भाजपा नेता कोई झूठ फैलाने की कोशिश करते हैं या गलत तथ्यों के साथ कोई सामग्री सोशल मीडिया पर अपलोड कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश करते हैं, तो मैं और हमारे साथी सही तथ्य साझा कर उनके मंसूबों पर पानी फेर देते हैं। इसी तरह हम चाहते हैं कि प्रदेश का हर युवा सोशल मीडिया का उपयोग कर ऐसे झूठे प्रचार का सही तथ्य साझा कर लोगों को भ्रमित करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे, ताकि ऐसे लोगों की हकीकत सबके सामने आ जाए। उन्होंने कहा कि ये वो ताकतें हैं जिनका लोकतंत्र में विश्वास नहीं है और लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई राज्य सरकारों को गिराने का षड्यंत्र करते हैं, ऐसे लोगों से हम सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है।
उल्लेखनीय है कि लोकेश शर्मा अब तक युवा संवाद कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 27 जिलों के 120 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर यहां के युवाओं को जागृत करने का काम कर चुके हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now