ईवीएम में बंद 16 प्रत्याशियों की किस्मत, नदबई में 70.04 प्रतिशत मतदान

Support us By Sharing

ईवीएम में बंद 16 प्रत्याशियों की किस्मत, नदबई में 70.04 प्रतिशत मतदान

183 बूथ पर सबसे अधिक 68.36 प्रतिशत व सबसे कम 237 बूथ पर 41.70 प्रतिशत मतदान

नदबई, 25 नवम्बर।प्रदेश में मतदान खत्म होने के साथ ही विधानसभा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। नदबई विधानसभा चुनाव को लेकर करीब 70.04 प्रतिशत मतदान हुआ। सूत्रों की मानें तो विधानसभा में निर्धारित करीब 2 लाख 90467 मतदाताओं में करीब 108168 पुरुष व 94837 महिलाओं ने विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया। नदबई में सबसे अधिक हबीवपुर में स्थित बूथ नं. 183 पर करीब 88.84 प्रतिशत व सबसे कम विलान चटपुरा में स्थित बूथ नं. 273 पर करीब 41.70 प्रतिशत मतदान हुआ। गौरतलब है कि विगत विधानसभा चुनाव में करीब 69.13 प्रतिशत मतदान हुआ।
सुबह 7 बजे से मतदान शुरु होने के साथ ही मतदान को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केन्द्रों पर लंबी कतार दिखाई दी। जैसे-जैसे ही मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की भीड़ दिखाई देती नजर आई। महिलाएं भी लोकगीत गाती हुए मतदान केन्द्र पर पहुंची। मतदान दौरान मतदान केन्द्रों पर नवीन मतदाताओं की भी भीड़ देखने को मिली। बाद में मतदान समाप्त होने के बाद कडी सुरक्षा के बीच मतपेटियों को जिला मुख्यालय पर जमा कराया गया। उधर, मतदान दौरान सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस इंतजाम किए गए।

मतदान केन्द्र 198 पर किया बहिष्कार:- नदबई विधानसभा क्षेत्र के गांव खरेरा के मतदान केन्द्र 198 पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। सूत्रों की मानें तो ग्रामीणों ने खरेरा गांव को परिसीमन में ग्राम पंचायत एक्टा से कल्याणपुर में शामिल करने पर नाराजगी जताते हुए मतदान का बहिष्कार किया। सूचना पर उच्चैन तहसीलदार भानूप्रताप सिंह व भरतपुर ग्रामीण पुलिस सीओ विजय शंकर ने ग्रामीणों से समझाइस की। बाद में जिला कलक्टर लोकबंधु व जिला परिषद सीईओ दाताराम ने मोबाइल पर समझाइस कर ग्रामीणों से मतदान करने को कहा। लेकिन, ग्रामीण मतदान बहिष्कार की जिद पर अड़ गए। जिसके चलते मतदान केन्द्र 198 पर एक भी वोट नही डाला गया।

 


Support us By Sharing