कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। जन्मदिन,वैवाहिक वर्षगांठ,पुण्यतिथि आदि पर रक्तदान करने की सपना फाउंडेशन की मुहिम के साथ वागड़ के रक्तयोद्धा निरंतर जुड़ रहे है आज इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए राजेंद्र यादव सुरवानिया द्वारा अपने पुत्र अमय के जन्मदिन के शुभ अवसर पर महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा पहुंच कर चौथी बार रक्तदान किया गया। राजेंद्र यादव द्वारा बताया गया रक्तदान जीवन का सर्वश्रेष्ठ दान है जिससे मानव को नया जीवन मिलता है एवं सभी सपना फाउंडेशन की मुहिम हर घर रक्तवीर से जुड़कर रक्तदान का कार्य करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल लक्ष्मण यादव सुरपुर, रेखा यादव,मयंक यादव, पवन यादव, एवं परिवारजन उपस्थित रहे।