पिता नीम के पेड़ के जैसा होता है, जिसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वह छाया हमेशा ठंडी देता है-डॉ.मनोज आहूजा

Support us By Sharing

परिवार के मुखिया ओमप्रकाश आहूजा का अभिनन्दन कर मनाया पितृ दिवस

बान्दनवाड़ा,18 जून, अंतराष्ट्रीय पितृत्व दिवस के अवसर पर आज कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में सोशल मीडिया पर पिता के प्रति प्यार व सम्मान झलकने वाली पोस्टें देखने को मिली।वहीं स्थानीय समाजसेवी एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने अपने परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में हमेशा की तरह अपने दिन की शुरुआत पिताजी का आशीर्वाद लेकर की। इसके साथ ही आहूजा परिवार के सदस्यों ने आज के स्पेशल दिन के अवसर पर अपने परिवार के मुखिया ओमप्रकाश आहूजा का दुपट्टा ओढ़ाकर व राजस्थानी पगड़ी पहनाकर अभिनन्दन किया इसके साथ ही सभी सदस्यों ने परम् पिता परमेश्वर के समक्ष सामूहिक पूजा आराधना कर पिता की दीर्घायु व स्वस्थ रहने की मंगल कामना की। इस मौक़े पर आहूजा ने अपने बेटे जतिन, बिटिया वृंदा, भतीजे तन्मय व कृष्णा को बताया कि पिता नीम के पेड़ के जैसा होता है,जिसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वह छाया हमेशा ठंडी देता है।अर्थात वो पिता होता है जिसकी डांट में असीम प्यार छुपा होता है।जिसकी डांट जीवन कि दशा व दिशा दोनों बदल देती है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे तो हर दिन ही पिता के लिए होता है और मेरे दिन की शुरुआत तो माँ और पिता के आशीर्वाद से ही होती है,लेकिन पाश्चात्य संस्कृति के हिसाब से आज का दिन पिता के लिए आरक्षित रखा गया है।मेरी राय में तो ये बहुत अच्छी पहल है,जब पोलियो की दवाई पिलाने के लिए दिन निर्धारित है।जब मजदूरों के लिए मजदूर दिवस निर्धारित है तो फिर पिता के लिए क्यों दिन निर्धारित नहीं हो।आज का दिन मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि आज मेरा जो वजूद है वो पापा की ही देन है।मेरे पापा ने विपरीत परिस्थितियों में भी ब्याज पर पैसा लेकर, होटल पर नौकरी करके मुझे पढ़ाया, मुझे एक काबिल इंसान बनाया। मुझे सच्चाई के रास्ते पर चलना सिखाया,स्वाभिमान से जीना सिखाया।आज मेरे उस ग्रेट पापा का दिन है,जिसने अपनी पूरी उम्र संघर्ष किया है।आज का दिन मेरे लिए ही नहीं इस दुनिया के हर व्यक्ति के लिए खुशी का दिन है जिनके घर में पापा है या पापा की यादें है।मै और मेरा परिवार खुशकिस्मत है जिसके सिर पर पिता का हाथ मौजूद है।आज के दिन उस परम पिता परमेश्वर का लाखों,करोड़ों बार आभार व्यक्त करता हूं,शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होंने मेरे नसीब में ये अनमोल धरोहर लिखी।उस परम पिता परमेश्वर से ये भी प्रार्थना करता हूँ कि मेरे पापा को स्वस्थ रखे,दीर्घायु हों। इसके साथ ही समस्त देशवासियों को भी इस महत्वपूर्ण दिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें

मूलचन्द पेसवानी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!