राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को किया जा रहा साकार
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता के लिए किया श्रमदान। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जो स्वच्छ भारत कार सपना देखा था। उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं सड़क पर झाडू लगा कर वर्ष 2014 में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की । जिसका सकारात्मक प्रभाव शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्पष्ट रुप से देखा जा सकता है। रविवार को भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़क की सफाई कर लोगों को जागरूक किया। भाजपा मंडल महिला मोर्चा उमा वर्मा बारी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए जरुरी है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छ भारत मिशन को अपने जीवन के अभियान में शामिल करें। जिससे कि समाज में आने वाली युवा पीढ़ी का मन-मस्तिष्क और शरीर स्वस्थ रहे। इस अवसर पर नगर के तमाम भाजपाई मौजूद रहे।