पिता, बेटे, और बेटी की सड़क हादसे में मौत, मथुरा कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, ट्रैक्टर में सवार दो लोगों ने भी तोड़ा दम
भरतपुर-के उद्योग नगर थाना इलाके में उवार गांव के रहने वाले पिता, बेटे और बेटी की मथुरा में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर में सवार दो लोगों की भी मौत हुई है।
भरतपुर के रहने वाला परिवार अपने रिश्तेदार के यहां उन्हें देखने के लिए जा रहे थे। तभी उनकी कार ने आगे चल रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी।भरतपुर के रहने वाले पिता, बेटे और बेटी की मौत हो ग्ई।
भरतपुर- जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के उवार गांव के रहने वाले गोवर्धन मथुरा के नोवा में अपनी बहन चंद्रवती को देखने के लिए जा रहे थे। चंद्रवती कई दिनों से बीमार थी। गोवर्धन के साथ उनका बेटा रुपेश (45), बेटी मुख्त्यारी (35), रुपेश की पत्नी दीपा (40), गोवर्धन की नातिन भूरी साथ थी। गोवर्धन का परिवार स्विफ्ट कार से जा रहे थे। तभी मथुरा के फ़रह थाना इलाके के आगरा दिल्ली हाइवे पर रेपुरा जाट गांव के पास उनकी कार एक श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टकरा गई। ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोग मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पोह थाना इलाके के शेरपुर गांव के रहने वाले थे। वह गुरु पूर्णिमा के मौके पर गोवर्धन भगवान के दर्शन के लिए आये थे, और भगवान के दर्शन कर वापस अपने घर जा रहे थे। अचानक से गोवर्धन की कार अनियंत्रित हो गई और ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी, कार स्पीड में थी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने के बाद कार डिवाइडर से जा टकराई। ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 50 लोग सवार थे। घटना के बाद मौके पर मची चीख पुकार मच गई। हादसे को देख हाईवे से निकलने वाले लोग रुके और वह तुरंत मदद के लिए पहुंचे। कार के अंदर से चीख पुकार की आवाज आ रही थी। राहगीरों से सभी कार सवार लोगों को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने के बाद मथुरा एसपी सिटी एमपी सिंह, सीओ रिफाइनरी हर्षिता सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को फरह के अस्पताल में भर्ती करवाया। इस हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। घायलों के अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने कार सवार रुपेश, गोवर्धन और मुख्त्यारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली सवार मुकेश और गयादीन को भी मृत घोषित कर दिया गया। घटना में 33 लोग घायल हुए हैं।