रंजीत नगर की महिलाओं ने लिया काफी संख्या में भाग
भरतपुर-फादर्स डे कार्यक्रम के अवसर पर एसके फाउंडेशन प्रबंधक संगीता शर्मा की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि बबीता शर्मा कांग्रेस प्रदेश सचिव और पल्लवी गौतम प्रवक्ता के सानिध्य में फादर्स डे मनाया गया।
फाउंडेशन की प्रबंधक संगीता शर्मा ने बताया कि पिता के प्रति अपने भावों को व्यक्त करने के लिए महिलाओं को एक प्लेटफार्म देना जरूरी था। इसलिए महिलाओं के लिए फादर्स डे पर काव्य पाठ प्रतियोगिता रखी गई, सभी महिलाओं ने स्वरचित कविताएं सुनाई और महिलाओं ने बड़े ही प्रेम भाव से अपने पिता के प्रति भावों को व्यक्त किया। स्वरचित कविता में अंजना,साधना गोयल और हेमलता सिंह प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पर रहीं। और अन्य प्रकार की कविताओं में अर्चना गोयल,मीरा गोयल, रेनू सिंह प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। लकी ड्रॉ सुनीता सिंगल और रेनू सिंघल ने जीता। फाउंडेशन के संरक्षक कविता गोयल ने पिता के प्रति गीत गाकर अपने भावों को व्यक्त किया। ममता, दिव्या,अंजना ने बताया की महिलाओं के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं होना बड़े ही सम्मान की बात है। उन्हें भी मंच मिले तो वह भी कुछ अच्छा कर सकती हैं। कार्यक्रम में अनीता,मीरा,ममता गर्ग, साधना अन्य महिलाऐं शामिल हुईं।
P. D. Sharma