पुलिस ने मृतका के शव का जिला आरबीएम अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव सौंपा परिजनों को
भरतपुर-के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव बांसी बिरहना में गृह क्लेश से तंग आकर एक विवाहिता ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिस पर चिकसाना थाना पुलिस ने मृतका के शव का जिला आरबीएम अस्पताल मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी मृत बेटी सरिता के साथ उसका पति आए दिन मारपीट करता था। जिसके चलते यह घटना घटित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा गांव निवासी बंटू ने अपनी दो बेटियों की शादी बांसी बिरहना निवासी महेन्द्र के पुत्रों के साथ की थी। जिसमें बडी बेटी चन्द्र रेखा की शादी बंटू से वहीं छोटी बेटी सरिता की शादी दिनेश के साथ की थी। दिनेश मेहनत मजदूरी का कार्य किया करता है। पहले वह अपनी पत्नी सरिता के साथ जयपुर रहकर कार्य करता था। लेकिन सरिता की तबियत की खराब होने पर वह वापस अपने गांव आ गया था और यहीं रहकर मजूदरी का कार्य करता था। सरिता ने स्वास्थ्य ठीक होने पर अपने पति दिनेश को वापस जयपुर चलकर वहीं काम करने को कहा। लेकिन दिनेश ने यहीं काफी कार्य होने की बात कहकर टाल दिया। जिसे लेकर दोनों में कई दिनों से विवाद चल रहा था। गुरूवार को दिनेश पास ही के गांव खेमरा में मजदूरी का कार्य करने गया था पीछे से सरिता ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। जिस पर घर में कोहराम मच गया सरिता के परिजन सरिता को जिला आरबीएम अस्पताल में लेकर पहुँचे जहां चिकित्सकों ने सरिता को मृत घोषित कर दिया। जिस पर मृतका के शव को जिला आरबीएम अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं घटना की जानकारी मृतका के पिता को दी गई। जिनके आने के बाद चिकसाना थाना पुलिस ने मृतका के शव का जिला आरबीएम अस्पताल मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उसका दामाद दिनेश आए दिन शराब पीकर सरिता के साथ मारपीट करता था। जिसे लेकर कई बार दिनेश को समझाइश की गई कि ऐसा ना किया करे। लेकिन दिनेश पर इसका कोई असर ही नहीं होता था। हो सकता है कि रोज रोज की मारपीट से तंग आकर उसकी बेटी सरिता ने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जानकारी में जुटी हुई है।