ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर महासंघ हुआ मुखर


प्रदर्शन के साथ दिया ज्ञापन

कुशलगढ़| बांसवाड़ा में प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी महासंघों के संयुक्त आह्वान पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। जिला संयोजक विनोद पानेरी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही खेमराज कमेटी की सिफारिशों में विसंगतियों के मद्देनजर लागू नहीं करने और पीएफआरडीए को निरस्त करने, समस्त कार्मिकों के समान वेतन समान काम, कोरोना काल का रोका हुआ महंगाई भत्ता, सेवाकाल में पदोन्नति के 5 अवसर देने सहित ग्यारह सूत्री मांग पत्र पर चर्चा की गई। इस मौके पर नाथूलाल पाटीदार, ग्राम विकास अधिकारी संघ के मुकेश भट्ट व अशोक सुथार, आयुष एसोसिएशन के विजेन्द्र परमार व गंगाराम, शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री धन्नालाल खांट व ब्लॉक अध्यक्ष पवन पाटीदार, एएनएम एलएचवी संघ की सम्भाग अध्यक्ष आशा पाटीदार व जिलाध्यक्ष कंकु खांट, सहायक कर्मचारी संघ के धर्मेन्द्र वैष्णव एवं अधिकारी कर्मचारी महासंघ के सी के भार्गव सहित बड़ी संख्या में वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी को दिया गया। जिला संयोजक पानेरी ने बताया की शीघ्र ही महासंघ से जुड़े विभिन्न संगठनों की संयुक्त बैठक आयोजित कर कार्यकारिणी बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें :  नगर पालिकाध्यक्ष ने नदबई में स्वच्छता पखवाडे का किया शुभारम्भ


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now