गंगापुर सिटी। संवरते संस्कृति के रंग, भारतीय नृत्य कला का अद्भुत प्रदर्शन, लोकगीतों की ताल और हाथों में मेहनत का सम्मान अवसर था शनिवार को आयोजित अग्रवाल शिक्षण संस्थान गंगापुर सिटी द्वारा संचालित अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं अग्रवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का संयुक्त वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2024 का। समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी ओमप्रकाश गोयल सरमथुरा वाले ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण जगत में शिक्षा ही वह सर्वश्रेष्ठ माध्यम है जो हमारे अंदर आत्मविश्वास पैदा करती है। यही वह साधन है जो हमें आत्मनिर्भर बनाती है। जरूरत है तो बस संकल्प के साथ जीवन के उद्देश्यों पर चलने की और अग्रवाल शिक्षण संस्थान आप बेटियों के लिए सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर है।
अग्रवाल शिक्षण संस्थान महामंत्री गिर्राज प्रसाद गुप्ता अकाउंटेंट ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का परिचय एवं स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए संस्थान की प्रगति से अवगत कराया।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि शिक्षा जीवन जीने का एक अनिवार्य हिस्सा है जो बेटी को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने में, अपने अधिकारों और महिलाओं के सशक्तिकरण को पहचानने में सहायक सिद्ध होती है।
छात्राओं को संबोधित करते हुए नगर परिषद सभापति गंगापुर सिटी शिवरतन अग्रवाल ने कहा की शिक्षा ही वह तत्व है जो हमें जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करती है इसलिए सकारात्मक विचारों के साथ हमें मंजिल की ओर आगे बढ़ना चाहिए।अतिथि प्रधान मंजू गुर्जर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और अनुशासन का दूसरा नाम ही अग्रवाल शिक्षण संस्थान है जहां बेटियों का सर्वोत्तम शैक्षणिक विकास किया जाता है। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रोफेसर रामकेश मीणा एवं नोडल ऑफिसर एवं प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय डॉ. सुमित्रा मीणा ने कहा कि अग्रवाल शिक्षण संस्थान आप बेटियों के सर्वांगीण विकास के लिए एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए सदैव तत्व है संपूर्ण जगत में शिक्षा ही वह सर्वश्रेष्ठ माध्यम है जो हमारे अंदर आत्मविश्वास पैदा करता है। अग्रवाल शिक्षण संस्थान समारोह की शान छात्राओं द्वारा संगीत की झंकार पर थिरकते कदम थे। जिसमें हर्षिताशर्मा द्वारा शिव तांडव.. साधना एंड ग्रुप द्वारा पंजाबी नृत्य, अंजलि एंड ग्रुप सेमी क्लासिकल, इशिका एंड ग्रुप तथा रुचि एंड ग्रुप द्वारा सोशल मीडिया के गुण दोष का अभिनय, पूजा एंड ग्रुप तथा पायल एंड ग्रुप द्वारा राजस्थानी नृत्य कला का अद्भुत प्रदर्शन, हिमानी एंड ग्रुप द्वारा राधा कृष्ण महारास, मानवी शर्मा द्वारा मराठी नृत्य तथा खुशी एंड ग्रुप द्वारा हिप होप गानों पर प्रस्तुति द्वारा कार्यक्रमो ने समारोह में चार चांद लगा कर भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर अग्रवाल कन्या महाविद्यालय अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं अग्रवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की टॉपर, कक्षा टॉपर, विषय टॉपर छात्राओं को गोल्ड मेडल स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ संकाय टॉपर छात्राओं को संतोष अग्रवाल सीए, बच्चू लाल जी गर्ग एवं डॉक्टर रमेश चंद गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गुप्ता बीईईओ ने संस्थान की प्रगति की जानकारी देते हुए एवं इसकी भविष्य की योजनाओं से सभी को अवगत कराया और कहा कि बेटियों के सर्वांगीण विकास के लिए यहां की छात्राओं को वह हर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिनमें छात्राएं अध्ययन कर अपने सपनों को साकार कर सकें।
इस अवसर पर अग्रवाल शिक्षण संस्थान द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को शॉल एवं माला पहनाकर व अभिनंदन पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । मुख्य अतिथि महोदय एवं आमंत्रित सभी अतिथियों का धन्यवाद व आभार अरविंद गोयल पत्रकार सचिव अग्रवाल कन्या महाविद्यालय के द्वारा किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय परिवार सहित नरदेव गुप्ता, दीनदयाल गुप्ता बीओबी, गोविंद प्रसाद सिंघल, घनश्याम दास बजाज, अरविंद गोयल पत्रकार, सुरेंद्र कुमार मित्तल, भगवान सहाय गुप्ता, महेश चंद्र गुप्ता, मदन मोहन गुप्ता, महेश चंद्र आरडेया, ओम प्रकाश गुप्ता धर्म कांटा, सरोज गर्ग, मुकेश चंद्र गुप्ता, अनीता गुप्ता, मदन मोहन गुप्ता, लक्ष्मी नारायण गोयल, रमेश चंद्र गुप्ता, अशोक अग्रवाल, ओम प्रकाश गुप्ता पूर्व प्रबंधक पीएनबी, विष्णु कुमार सिंघल, सुनीता आर्य, महेश चंद गुप्ता कचोरी वाले, विष्णु अग्रसेन, वैध तुलसीराम गुप्ता, राजकुमार गोयंका, बाबूलाल गुप्ता प्रधानाचार्य, मुरारी लाल गुप्ता, शंभू दयाल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता अकाउंटेंट, राधा मोहन जी गोयल, हरिओम भगत, दीनदयाल गुप्ता मच्छीपुरा वाले, गोपाल जी बेरडा वाले, सत्य प्रकाश आर्य, श्याम लाल जी, राधेश्याम बुक्सेलर, मोतीलाल गोयल, राधा मोहन जी एवं समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य गण अग्रवाल कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बी. एस गुर्जर, बीएड प्राचार्य डॉ दरबेश गर्ग, स्कूल प्रधानाचार्य बाबूलाल शर्मा एवं
एवं समस्त संस्थान पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य गण आमंत्रित अतिथि एवं स्टाफ सदस्य, छात्राएं उपस्थित थी ।मंच संचालन विनीत मित्तल एवं नवीन कुमार मित्तल ने किया