वन विभाग के नर्सरी में ट्रेनिंग ले रही महिला फॉरेस्ट गार्ड्स, प्लांटेशन की बारीकियां सीख रहीं

Support us By Sharing

बयाना 06 सितंबर । वन विभाग में नवनियुक्त महिला फॉरेस्ट गार्ड्स का इन दिनों बयाना नर्सरी में ट्रेनिंग कैंप चल रहा है। ट्रेनिंग में महिला फॉरेस्ट गार्ड्स को नर्सरी तैयार करने के बारे में एक्सपर्ट्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वन विभाग के रेंजर लाखन सिंह ने बताया कि पांच-पांच दिन के तीन अलग अलग बैचों में 11-11 महिला फॉरेस्ट गार्ड्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के तहत उन्हें नर्सरी का ले-आउट प्लान तैयार करने, प्लांट बेड तैयार करने, मिट्टी का मिश्रण तैयार करने, थैलियां भरने, थैलियों को बेड पर जमाने, सीड्स सोइंग, पौधों की कटिंग, ग्राफ्टिंग, बडिंग, हर्बेरियम तैयार करने, निराई- गुड़ाई करने, मदर बेड तैयार करने, पौधों में जल सिंचन, कीटनाशक प्रबंधन, वीड प्रबंधन आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस दौरान सदर फॉरेस्टर भूदेव मधु, लवकुश वाटिका इंचार्ज फॉरेस्टर दीपक उपाध्याय, नर्सरी इंचार्ज फॉरेस्टर रमेश चंद आदि ट्रेनिंग दे रहे हैं।


Support us By Sharing