मादा पेंथर का नियमानुसार हुआ दाह संस्कार
सवाई माधोपुर, 15 जनवरी। सवाई माधोपुर से लालसोट मेगा हाईवे पर ग्राम दुब्बी बनास के पास मादा पेंथर की सूची 14 जनवरी को मिलने पर मृत मादा पेंथर को आलनपुर के नर्सरी कैम्पस में लाकर संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग सवाई माधोपुर के की टीम डॉ. राजीव गर्ग, डॉ. ओमप्रकाश वर्मा एवं डॉ. सी.पी. मीना द्वारा पोस्टमार्टम किया गया।
उप वन संरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान सीआई परमेन्द्र शर्मा, एनजीओं रणथम्भौर सेंचुरी संस्था, सहायक वन पाल ताराचन्द जादव, शिवराज गुर्जर, वन रक्षक राजेन्द्र चौधरी व समस्त स्टाफ के समक्ष मादा पेंथर का आलनपुर नर्सरी कैम्पस में नियमानुसार उत्तम दाह संस्कार किया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।