मादा पेंथर का नियमानुसार हुआ दाह संस्कार


मादा पेंथर का नियमानुसार हुआ दाह संस्कार

सवाई माधोपुर, 15 जनवरी। सवाई माधोपुर से लालसोट मेगा हाईवे पर ग्राम दुब्बी बनास के पास मादा पेंथर की सूची 14 जनवरी को मिलने पर मृत मादा पेंथर को आलनपुर के नर्सरी कैम्पस में लाकर संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग सवाई माधोपुर के की टीम डॉ. राजीव गर्ग, डॉ. ओमप्रकाश वर्मा एवं डॉ. सी.पी. मीना द्वारा पोस्टमार्टम किया गया।
उप वन संरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान सीआई परमेन्द्र शर्मा, एनजीओं रणथम्भौर सेंचुरी संस्था, सहायक वन पाल ताराचन्द जादव, शिवराज गुर्जर, वन रक्षक राजेन्द्र चौधरी व समस्त स्टाफ के समक्ष मादा पेंथर का आलनपुर नर्सरी कैम्पस में नियमानुसार उत्तम दाह संस्कार किया गया।


यह भी पढ़ें :  बाबा श्याम के मंदिर पर निर्जला एकादशी पर श्रद्धालुओं को मिल्क रोज पिलाया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now