सवाई माधोपुर 21 दिसम्बर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कुश्तला में शुक्रवार को कम्यूनिटी कनेक्ट प्रोग्राम के तहत मदर्स कम्पिटीशन का आयोजन रखा गया।
कार्यक्रम प्रभारी राकेश मीना ने बताया कि तीन वर्ष की आयु से ही बच्चों में श्रेष्ठ शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सामुदायिक सहभागिता को विद्यालय में प्रभावी बनाने के लिए शुक्रवार को कम्यूनिटी कनेक्ट प्रोग्राम के तहत मदर्स कम्पिटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें बाल वाटिका में अध्ययनरते समस्त विद्यार्थियों के अभिभावकों की सहभागिता रही। प्रधानाचार्य उदय सिंह मीणा ने कहा कि मां ही बालक की प्रथम गुरु होती है। उसके द्वारा दिये गये संस्कार ही बालक का भविष्य तय करते हैं। इस दौरान वाल वाटिका के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उपस्थित उनकी माताओं ने भजन, देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित कुर्सी दौड़ में उपस्थित अभिभावक महिलाओं ने भाग लिया। विजेताओं को पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया गया। उपप्राचार्य मनुदेव सिंहल ने इस तरह के कार्यक्रमों को समाज एवं शिक्षण संस्थानों के लिए उपयोगी बताया। इस अवसर पर व्याख्याता सुरेश चन्द माली, वरिष्ठ अध्यापक निर्मल जैन, अध्यापक ओम प्रकाश मीना, लाल चन्द जैन, रविशंकर गोयल, गीता मीना, पार्वती साल्वी एव मुकेश माली सहित महिला अभिभावक उपस्थित रहे।